नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक हुई। इसके बाद सभी विधायक महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे।वहां अरविंज केजरीवाल ने कहा कि अभी हम लोगों ने गांधी जी से प्रार्थना की कि देश में शांति हो। उन्होंने कहा कि इस समय देश के अंदर सरकार गिराने का माहौल चल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के विधायक को पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था।उन्होंने कहा कि उनके 40 विधायकों को तोड़ने का ऑफर दिया गया। लेकिन आप का एक भी विधायक नहीं टूटा। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर छापे के दौरान कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सीबीआई छापे के अगले ही दिन मनीष सिसोदिया के पास मैसेज आया कि सिसोदिया जी आप साथ आ जाओ। आपको मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा, लेकिन मनीष सिसोदिया ने सीएम का पद ठुकरा दिया।