हाई स्कूल, इंटर का रिजल्ट घोषितः इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी

0
364
  • हाई स्कूल में प्रियांशी रावत व इंटर में पियूष व कंंचन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

देहरादून। हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारते हाईस्कूल में बालिकाओं ने पाये 92.54 प्रतिशत अंक व इंटर में 85.96 प्रतिशत अंक पाये। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत व इंटर में पीयुष खोलिया व कंचन जोशी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तीर्ण होने वाले विघार्थियों को बधाई दी।
आज यहां उत्तराखण्ड विघालयी शिक्षा परिषद रामनगर जनपद नैनीताल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा—2024 में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। हाईस्कूल कर कुल परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.56 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.56 प्रतिशत रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 प्रतिशत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियो का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में जेबीएस जीआईसी गंंगोलीहाट पिथौरागढ की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल परीक्षा मेंं 500 में से 500 कुल 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं रूद्रप्रयाग के छात्र शिवम मलेथा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 498 कुल 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही एसवीएम आईसी श्रीकोट गंगोली पौडी गढवाल के आयुष ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 तथा प्रतिशत 9.42 रहा है। द्वितीय श्रेणी मे परीक्षार्थियों की संख्या 39.43 प्रतिशत रहा है तथा तृतीय स्थान में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 12.58 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल परीक्षा मेें बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथत स्थान पर रहा।
इंटरमीडिएट परीक्षा—2024 मेें 92020 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 76039 परीक्षार्थी घोषित हुए। जिसमें से बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का 85.96 प्रतिशत रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द आईसी रानीधारा रोड अल्मोडा के छात्र पीयुष खोलिया एवं एचजीएस आईसी कुसुमखेडा हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं एपी आईसी जवाहर नगर रूद्रप्रयाग के छात्र आयुष नेगी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही एसवीएम आईसी आवास विकास ऋषिकेश के हरीश चन्द्रा बिजल्वाल एवं गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएम आईसी उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने इंटरमीडिएट में 500 में से 480 कुल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा। प्रथत श्रेणी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 40.84 रहा व द्वितीय श्रेणी 30 प्रतिशत व तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 तथा .24 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा —2024 में जनपद बागेश्वर कुल 93 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here