महिला की हत्या का खुलासा, एक गिरफ्तार

0
56

रूद्रप्रयाग। महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने खच्चर चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर व खून सने आरोपी के कपड़े बरामद किये गये है। हत्या की यह वारदात जंगल में महिला को अकेले देखकर उसके साथ जबरदस्ती करने व महिला द्वारा विरोध जताने के चलते अंजाम दी गयी थी।
जानकारी के अनुसार बीती 25 अप्रैल की रात थाना गुप्तकाशी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देवर के जंगल में एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौेके पर पहुंच कर देखा कि महिला के सिर, गर्दन व चेहरे पर गहरे जख्म के खून से सने निशान थे। महिला की शिनाख्त सन्दीप चौहान द्वारा अपनी पत्नी नीलम के रूप में की गयी और बताया गया कि उनकी पत्नी जंगल में चारा पत्ती के लिए गयी थी और देर रात्रि तक वापस नहीं पहुंची थी। इस पर गांव वाले उसकी तलाश में आये थे। प्रथम दृष्टतया मृत्यु का कारण किसी जंगली जानवर के हमले किये जाने की आशंका प्रतीत होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मृत्यू सिर में गहरी चोट आने के कारण बताया गया।
बहरहाल पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति जिसका नाम महावीर है, तथा वह देवर गांव के ही एक व्यक्ति के पास खच्चर चलाने का काम किया करता है जो घटना के दिन से ही लापता है। इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि महावीर उनके पास ही काम किया करता है जो 26 अप्रैल को अपना स्वास्थ्य खराब होने का बताकर कहीं चला गया है और फिर वापस नहीं आया। इस पर पुलिस ने महावीर के तलाश शुरू कर दी गयी। महावीर की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद एक सूचना मिली कि महावीर बीती शाम विघापीठ की ओर आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर महावीर को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि वह जनवरी से ग्राम देवर में खच्चर चलाने का काम करने लगा। जहां उसकी मुलाकात नीलम देवी से हुई और वह उसे पसन्द करने लगा। बताया कि 25 अप्रैल को जंगल मे खच्चर चुगाते समय उसने नीलम को जंगल मे अकेली देखा तो अकेलेपन का फायदा उठा कर वह नीलम से जबरदस्ती करने लगा जिस पर नीलम द्वारा उसका विरोध किया जाने लगा व उस पर डण्डे से वार कर अपना बचाव किया जाने लगा। अपने इरादों में सफल न होने पर उसने पत्थर से वार कर नीलम की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर व खून सने कपड़े बरामद किये। जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here