मुंबई। पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह लापता हो गए हैं, हालांकि उन्होंने काफी पहले ही ये शो छोड़ दिया था। गुरुचरण का 22 अप्रैल से ही कुछ पता नहीं चल पा रहा है, उनके पिता हरजीत सिंह ने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग के तहत मामला दर्द किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में कहा, 50 वर्षीय टीवी एक्टर को 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना होना था। हालांकि, उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान नहीं भरी। उनका नंबर 24 अप्रैल तक एक्टिव था, जिससे कई ट्रांजैक्शन किए गए थे। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि गुरुचरण सिंह का अपहरण हुआ है या वो लापता हो गए हैं। पुलिस परिवार के दुश्मनों और आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है।