देश में ही नहीं विदेशों में भी ताबड़तोड़ नोट छाप रही है फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’

0
110


मुंबई। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दुनियाभर में डंका बज रहा है। देश ही में नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। पहले दिन ही फिल्म ने दुनियाभर में 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है। जानिए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने दो दिनों में दुनियाभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई है। पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर में 36.33 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, दूसरे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। शुक्रवार यानी दूसरे दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने दुनियाभर में 18.81 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 55.14 करोड़ की कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.65 करोड़ से खाता खुला था, लेकिन दूसरे दिन मूवी की कमाई आधी हो गई। शुक्रवार को देशभर में मूवी की सिर्फ 7.6 करोड़ की कमाई हुई। देशभर में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की टोटल कमाई 23.25 करोड़ हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं, फिल्म में मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने खलनायक का रोल किया है। उनकी खलनायकी के खूब चर्चे हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here