अमित शाह के डीपफेक वीडियो केस में 2 आरोपी गिरफ्तार

0
95


अहमदाबाद। गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो (डीपफेक) मामले में अहमदाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद पुलिस ने कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए सतीश वसानी और आप पार्टी के नेता आर बी बारिया को गिरफ्तार किया है। दोनों पर शाह के वीडियो को एडिट करने का आरोप है। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो अमित शाह फेक मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेंवत रेड्डी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। इसके अलावा तेलंगाना कांग्रेस के 4 और लोगों को सीआरपीसी की धारा 160 और 91 के तहत नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके साथ ही सभी से अपना मोबाइल और लैपटाॅप भी लाने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 16 लोगों को समन जारी किया है। तेलंगाना कांग्रेस के अलावा यूपी, झारखंड, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, दिल्ली के भी कुछ लोगों को नोटिस सर्व कर पूछताछ के लिए बुलाया है। नोटिस पाने वाले अधिकतर लोग कांग्रेस-सपा से जुड़े लोकल लीडर्स है। इन लोगों ने मंशा के साथ कैप्शन लिखकर वीडियो रिपोस्ट किया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से भी जवाब मांगा है कि सबसे पहले ये नोटिस किसने पोस्ट किया था। मामले में ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए सभी पोस्ट हटा ली है, लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया है। दिल्ली पुलिस ट्विटर से यह जानना चाहती है कि सबसे पहले ये पोस्ट किसने किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here