अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पा रही है ‘बड़े मियां छोटे मियां’

0
64


मुंबई। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ अजय देवगन की ‘मैदान’ का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखा गया। फिल्म की ओपनिंग भी ठीक-ठाक थी, लेकिन बीतते समय के साथ दोनों फिल्मों ने कमाई कितनी कर ली। राम नवमी के छुट्टी के मौके पर उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म का कलेक्शन बढ़ेंगा। लेकिन, हाल बेहाल ही रहे। जानिए सातवें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है। अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ से काफी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म से उम्मीद थी कि ये फिल्म भी अजय की पिछली हिट फिल्म ‘शैतान’ की तरह ही सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी। वहीं, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म से उम्मीद थी फिल्म अमिताभ और गोविंदा वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पा रही है। 7 दिन बाद भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के पहले दिन 15.65 करोड़, दूसरे दिन 7.6 करोड़, तीसरे दिन 8.5 करोड़, चौथे दिन 9.05 करोड़, पांचवें दिन 2.5 करोड़ और छठे दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया था। रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को 2.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 48.20 करोड़ का कलेक्शन हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here