छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर

0
130


नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो महिलाओं सहित सात माओवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब छह बजे अभुजमाड़ जंगल के टेकमेटा और काकुर गांवों के बीच जंगल में हुई। विशेष सूचना के बाद सोमवार रात जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। जैसे ही वे कांकुर गांव पहुंचे, गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी रुकने के बाद मौके से दो महिलाओं समेत सात माओवादियों के शव बरामद किए गए। मौके से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा भी जब्त किया गया। इस घटना के साथ, राज्य के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 88 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें नारायणपुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं। आईजी ने कहा, हमने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और माओवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद शुरू हुआ है। इनमें वरिष्ठ माओवादी नेता शंकर राव और ललिता मेरावी भी शामिल थे, जिनके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here