कोटा। राजस्थान के कोटा में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी वाला लेटर मिलने से सनसनी फैल गई है। कोटा के उद्योग नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत पीड़ित ने उद्योग नगर थाने में दी है। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि जो वह घर से बाहर निकाला तब एक पेपर उसके घर के बाहर लगा हुआ था। जिसमें लिखा है- गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा।’ लेटर में लिखा गया है-तू हिंदू के लिए बहुत आवाज उठाता है, अब तेरी आवाज बंद हो जाएगी। हम अल्लाह के बंदे हैं, और तुझे नहीं छोड़ेंगे। पत्र मिलने के बाद से ही पीड़ित का परिवार दहशत के माहौल में हैं। कोटा एएसपी दिलीप सैनी के अनुसार मनोज कुमार ने शिकायत दी है कि उसके घर के बाहर उसे धमकी भरा पत्र मिला है। मनोज की रिपोर्ट उद्योग नगर पुलिस थाने में दर्ज कर उसे सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। उसे व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। आस-पास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।