भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए भाजपा जरूरीः धामी

0
66
  • ईवीएम असफलता छुपाने का सहारा
  • सैर के साथ लोगों तक पहुंचाई मोदी की राम—राम

खटीमा/द्वाराहाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कल दिन—रात अपने चुनावी मिशन पर हैं बीती रात उन्होंने खटीमा में रात्रि विश्राम किया और सुबह की सैर पर निकलते ही उन्होंने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया। सैर के दौरान उन्होंने सभी मिलने वाले लोगों से उनके कुशल क्षेम पूछा और उन्हें यह बताना नहीं भूले कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में आए थे और मोदी ने आपको राम—राम भेजा है।
अचानक मुख्यमंत्री को अपने सामने पाकर लोग हैरान दिखे वहीं उन्होंने जब कहा कि मोदी ने आपको राम—राम कहा है तो यह सुनकर वह और भी खुश हो गए कई लोग तो यह कहते दिखे कि हम तो पहले से ही मोदी के साथ हैं। इसके बाद सीएम अल्मोड़ा के द्वाराहाट पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव उन दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है जिसमें एक तरफ भ्रष्टाचार मिटाओ वाले हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी बचाओ वाले लोग हैं। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हर रोज एक नया घोटाला होता था। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार बनी है एक भी घोटाला नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता संभाली थी तब कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब भ्रष्टाचारियों को चुन—चुन कर जेल भेजने के काम में जुटे हुए हैं। सारे विपक्ष के नेता एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रहे बचा है। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है कांग्रेस की जो दुर्दशा हुई है उसके कामों के कारण हुई है लेकिन अपनी इस असफलता का कारण वह ईवीएम को बता रही है। उन्होंने कहा कि उसके पास अपनी असफलता को छुपाने का सिर्फ ईवीएम ही सहारा है। उन्होंने कहा कि मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए अजय टम्टा को भारी मतों से जिता कर संसद भेजें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here