November 6, 2024उधमसिंहनगर। वन विभाग की टीम पर गालियों से हमला करने वाले फरार चल रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 6 सितम्बर को शाम सवा पांच बजे पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर दिया गया था। जिसमें रेंजर सहित कुछ अन्य वनकर्मी घायल हो गये थे। मामले में वन रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।ं विवचना के दौरान आरोपी छिन्दर सिंह, बाबू, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु, सोनू उर्फ चिकना, करन सिंह, व करन सिंह पुत्र माण्डा सिंह भी उक्त घटना मे शामिल होना पाया गया। पुलिस ने मामले में पूर्व में ही घटना में शामिल गुरमीत सिह उर्फ गेजी 9 नवम्बर तथा ाा सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को 12 सितम्बर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस क्रम मेंं थाना गदरपुर, केलाखेडा व एस.ओ.जी. टीम काशीपुर द्वारा बीती रात एक सूचना के बाद स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिह निवासी मडियाहटृू थाना केलाखेड़ा,जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया है।
November 6, 2024वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि अब कोई जंग नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकावासियों आपको धन्यवाद। हमने असंभव को संभव कर दिखाया है। सीनेट पर हमारा कंट्रोल हो गया है। यह अमेरिकावासियों की जीत है। मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूगा।’ ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का ‘स्वर्णिम काल’ होगा। यह अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है और इससे हम अमेरिका को फिर से महान बना सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।
November 6, 2024जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने आर्टिकल 370 को बहाल करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कड़े विरोध के बावजूद बहुमत से पारित कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने बुधवार को हंगामे के बीच यह प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करने की मांग की गई है। चौधरी द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया, “यह विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी के महत्व की पुष्टि करती है, जिसने जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा की और उन्हें एकतरफा तरीके से हटाए जाने पर चिंता व्यक्त करती है।”बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने यह प्रस्ताव पेश किया। विपक्ष के नेता बीजेपी के सुनील शर्मा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह नियमों के खिलाफ है और सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं है। इससे सदन में हंगामा मच गया और बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव का विरोध किया। जबकि कांग्रेस को छोड़कर सभी अन्य सदस्यों ने पार्टी लाइन से हटकर इसका समर्थन किया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख तारिक कर्रा और नेता पीरजादा मोहम्मद सईद चुप रहे।
November 6, 2024हरिद्वार। फर्जी कागजात बनाकर दूसरे की जमीन किसी और को बेचने वाले पांच ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार बीती 8 सितम्बर को बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि राहुल पुत्र महीपाल निवासी ग्राम डाडा पटृी मुकेश पुत्र बलजीत निवासी ग्राम डाडा पटृी द्वारा उनको जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 4 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी जो फरार मिले। जिन्हे पुलिस ने बीती रात एक सूचना के बाद अलग स्थानों से राहुल और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आये आरोपी सुखविन्द्र उर्फ पंडत पुत्र सुन्दर अंकित पुत्र सुन्दर व जितेन्द्र पुत्र बलजीत सिंह निवासी मौ. कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास ज्वालापुर को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी राहुल कुमार व मुकेश ने बताया कि हम दोनो एक ही गाँव के रहने वाले है हमारे द्वारा बालेश्वर को पूर्व में सुभाष की ग्राम खेडी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची गयी थी जिसमें हमे ठीक ठाक मुनाफा हुआ था एवं बालेर्श्वर द्वारा हमें और जमीन बेचने के लिये कहा गया था जिस खाते व खसरे नम्बर की जमीन हमारे द्वारा बालेर्श्वर को बेची गयी थी उसी खाते व खसरे में 3.50 बीघा जमीन ज्ञानो व उसके लडको के नाम पर थी जो कि हमारे रिश्तेदार है पहले हमारे द्वारा ज्ञानो व उसके लडको को जमीन बेचने के लिये कहा गया था परंतु ज्ञानो व इसके लडको रोहित कुमार व सुनील कुमार द्वारा जमीन बेचने के लिये मना कर दिया गया जिसके उपरांत हमने पैसो के लालच में जमीन को बेचने के लिये फर्जी ज्ञानो व उसके लडको को खड़ा करके बालेश्वर को बेचने का इरादा किया गया एंव इसी क्रम में हमने मुकेश के रिश्तेदार जितेन्द्र पुत्र बलजीत जो कि पेंटर का काम करता है से सम्पर्क किया गया जिसके द्वारा ज्ञानो व उसके लडको रोहित कुमार व सुनील कुमार के स्थान पर फर्जी आदमी लाने के लिये कहा गया जिस पर हमारे द्वारा बालेश्वर व उसके पार्टनर अफजल से जमीन जो कि 3.50 बीघा थी को बेचने के लिये 3 करोड़ 50 लाख रूपये में सौदा किया गया। जिन्होने हमें 4 लाख 50 हजार रूपये बयाना दिया गया। रजिस्ट्री के दिन जितेन्द्र पेंटर द्वारा सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित व बिजेन्द्र बड़ा रविदास मंदिर के पास महफूज व संतोष पत्नी महेन्द्र सिंह को साथ में लेकर आये जिसके बाद हमारे द्वारा सुखविन्द्र उर्फ पंडत पुत्र सुन्दर, अंकित पुत्र सुन्दर व संतोष पत्नी महेन्द्र सिंह के आधार कार्ड को स्कैनर के माध्यम से एडिटिंग करवाकर इनके नाम से क्रमशः रोहित कुमार , सुनील कुमार व ज्ञानो निवासी डाडा पटृी के आधार कार्ड बनवाये गये एवं बालेर्श्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई।
November 6, 2024कमरतोड़ महंगाई और रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी ने क्या देश को किसी गंभीर संकट में फंसा दिया है? यह कोई हवा हवाई बातें नहीं है सरकारी आंकड़े खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं कि महंगाई—बेरोजगारी और भ्रष्टाचार वर्तमान समय में अपने सबसे उच्च स्तर को पार कर चुके हैं। खास बात यह है कि सत्ता में बैठे लोग इस सबके बीच अब आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का सपना परोस रहे हैं वह भूखे व्यक्ति को भजन करने की नसीहत देने जैसा ही लग रहा है। बीते 10 साल पहले जब वर्तमान सरकार सत्ता में आई तो उसने लोगों को अच्छे दिन आने का भरोसा देते हुए विदेश में जमा काला धन वापस लाने तथा हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराने का वायदा किया था क्या मजेदार बात है कि देश की जनता ने जिसे उसका भोलापन कहा जाए या मूर्खता उस वायदे पर भरोसा कर जिसे सत्ता में आने का मौका दिया उसने सत्ता में आने के बाद उसे चुनावी शगुफा बताकर खारिज कर दिया गया। बात चाहे किसानों की आय दो गुना करने की हो या फिर 2 करोड़ नौकरियां हर साल देने की, वायदों की लिस्ट अब तक इतनी लंबी हो चुकी है कि अब उस पर जनता का विश्वास कर पाना संभव नहीं रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा बीते 10 सालों में विदेश नीति से लेकर अन्य तमाम जो भी नीतियां बनाई या लागू की गई है उन सभी को लेकर अब भारी बवाल पूरे देश में मचा हुआ है। कनाडा का भारत को दुश्मन देश घोषित किए जाने से लेकर देश के संसाधनों की दोनों हाथों से की गई लूट के तमाम केसो की फाइलें खुलती जा रही है। सेवी की चेयरपर्सन माधवी वुच अब संसदीय समिति के सामने पेश तक नहीं हो रही है जिन्होंने शेयर बाजार को पूंजी पतियों को लाभ कमाने और अपनी कमाई का जरिया बनाया। बात यही जाकर नहीं रुकती है। सरकार द्वारा लाये गए इलेक्टोरल बांड के सच ने पूरे देश को ही हिला कर रख दिया। भला हो देश के सर्वाेच्च न्यायालय का जिसने इसे असंवैधानिक ठहराते हुए रद्द कर दिया गया लेकिन इसके जरिए सुरक्षा एजेंसियों से डरा धमका कर जो लूट हो गई उसका क्या? वह तो हो ही गई। झूठ व फरेब की राजनीति के साथ जब धर्म की राजनीति भी बेअसर होने लगी तो देश की स्वायत्तता धारी संस्थाओं को ही सरकार द्वारा अपने राजनीति में टिके रहने का हथियार बना लिया गया। चुनाव आयोग इसकी ताजा मिसाल है। जहां किसी भी दल और नेता की कोई शिकायत नहीं सुनी जाती है और किसी के पास भी चुनाव आयुक्त को हटाने की ताकत नहीं है। चुनावों में क्या कुछ हो रहा है इसका एक उदाहरण चंडीगढ़ का मेयर चुनाव था जिसके बारे में पूरा देश जानता है कि सुप्रीम कोर्ट ने कैसे इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए चुनाव नतीजे को ही पलट दिया था। देश की अर्थव्यवस्था की बात करें तो वर्तमान में डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट का रिकॉर्ड बना चुका है। हंगर सूची में भारत धीरे—धीरे वहां पहुंच चुका है जहां से पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी पीछे छूट जाते हैं। ऐसी स्थिति में अब हर किसी के मन में यह सवाल है कि देश कहां जा रहा है उसके ऊपर से यह अब डर और खतरा बनकर मंडरा रहा है कि बटोगे तो कटोगे। देश भले ही बंटने और कटने से बच जाए लेकिन इस देश का वह आम आदमी मिटने से शायद ही बच पाएगा जो और अधिक गरीब होता जा रहा है।
November 6, 2024उत्तराखण्ड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का किया गया है समावेश श्री अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों के लिए उत्तराखण्ड निवास में लगेगा विशेष काउंटर नई दिल्ली । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया। इस भव्य उत्तराखण्ड निवास का निर्माण लगभग 120 करोड़ 52 लाख की लागत से किया गया है। इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद के मार्चुला बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम सब उत्तराखण्ड निवास के लोकार्पण के ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रह हैं। उत्तराखण्ड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है। उत्तराखण्ड की अद्वितीय कला की छाप उत्तराखण्ड निवास संजोये हुए है। इसकी दीवार पारंपरिक रूप से पहाड़ी शैली के सुंदर पत्थरों से निर्मित है, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत करने का का कार्य करती है। यह भवन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पंरपराओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के साथ ही उत्तराखण्ड और देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आरामदायी आवास व्यवस्था तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति की झलक को समेटे यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में हमारे प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड निवास में हमारे पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की जाए। श्री अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए भी यहां पर एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाए। उत्तराखण्ड की पहचान टोपी, पिछोड़ा, शॉल, जैकेट एवं राज्य के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था हो। राज्य की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। यह हमारे आने वाले अतिथियों के लिए एक विशेष प्रकार का अनुभव होगा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड भवन के निर्माण में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। सभी श्रमिकों के समर्पण भाव की भी उन्होंने सराहना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 09 नवम्बर को हम उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड भवन का लोकार्पण श्रेष्ठ उत्तराखण्ड बनाने का हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सबको प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए पिछले सालों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और नीतियां लागू की गई हैं। यही कारण है कि नीति आयोग द्वारा इस वर्ष जारी सतत विकास के लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखण्ड को देश प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में राज्य को एचीवर्स और स्टार्टप में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है। जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखण्ड युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बना है। एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत कमी लाई गई है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी सबसे अनुकूल राज्य होने के लिए भी उत्तराखण्ड को देश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्यहित में अनेक निर्णय लिये हैं। समान नागरिक संहिता की दिशा में कदम उठाने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। जल्द ही यूसीसी राज्य में लागू करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। राज्य में देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। जिससे प्रदेश के युवाओं में नया आत्मविश्वास जगा है। हर जनपद से युवाओं का चयन हो रहा है। विगत तीन वर्षों में राज्य में 18500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। राज्य में धर्मान्तरण को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया गया है। जो देवभूमि की पवित्रता और संस्कृति की रक्षा करेगा। 05 हजार से भी अधिक सरकारी जमीन जो गैरकानूनी रूप से कब्जे में थी, उसको अतिक्रमण से मुक्त कराया है। प्रदेश में लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटिया मानसिकता के खिलाफ भी कड़ा रूख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून भी लाया जायेगा। जिसकी काफी लंबे समय से प्रतिक्षा है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड के अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की धारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सासंद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सासद डॉ. कल्पना सैनी, विधायकगण, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव श्री शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु एवं सचिवगण उपस्थित थे।