विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जासूसी करने का लगाया आरोप

0
145


नई दिल्ली। एप्पल आईफोन पर मिले एक अलर्ट को लेकर विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं ने अलर्ट से जुड़े स्क्रीनशॉट शेयर किए। आईफोन पर मिले अलर्ट को लेकर जिन नेताओं ने स्क्रीनशॉट शेयर किए, उनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पवन खेड़ा का नाम भी शामिल है।
विपक्ष के इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि उनके आईफोन और ईमेल पर एप्पल की तरफ से एक अलर्ट मैसेज आया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि ‘सरकार प्रायोजित साइबर हमलावर’ उनके आईफोन को हैक कर सकते हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स (ट्विटर) पर अलर्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैसेज बॉक्स और ईमेल पर मुझे एप्पल की तरफ से वॉर्निंग मैसेज मिला है कि सरकार मेरा फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है। आपका डर देखकर मुझे आप लोगों के ऊपर दया आ रही है। मेरे अलावा प्रियंका चतुर्वेदी और इंडिया ब्लॉक के तीन और सांसदों को भी ये मैसेज आया है।’ इस मामले को लेकर शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने मांग की है कि उनके फोन पर सरकार प्रायोजित साइबर अटैक की जांच कराई जाए। वहीं, इस पूरे प्रकरण पर एप्पल की तरफ से भी बयान आया है। अपने बयान में एप्पल ने कहा है कि वो खतरे की सूचना के लिए विशेष तौर पर किसी सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर हमलावर को जिम्मेदार नहीं ठहराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here