इजरायल ने गाजा पट्टी से बंधक सैनिक को मुक्त कराया

0
322


गाजा। इजरायल ने गाजा में और अधिक भीतर तक घुसपैठ करके हमास को एक बड़ा झटका देते हुए एक बंधक को पहली छुड़ाया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायली जमीनी सेना सोमवार को गाजा में काफी भीतर तक घुस गई। गाजा पट्टी के मुख्य शहर में टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों के साथ इजरायल की थल सेना आगे बढ़ी और हमास के लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए गए एक सैनिक को मुक्त कराया। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम की अपील को खारिज कर दिया। जबकि इजरायल के हवाई हमले उन अस्पतालों के पास भी हुए जहां हजारों फिलिस्तीनी लोग घायलों के पास शरण लिए हुए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि हमास के 7 अक्टूबर के हमले के दौरान पकड़े गए एक सैनिक को गाजा में बचा लिया गया। गाजा की जंग शुरू होने के बाद बंधकों में यह पहला बचाया गया शख्स है। सेना के अधिकारियों ने इस बारे में बिना कुछ विवरण दिए एक बयान में कहा कि 19 साल के ओरी मेगिडिश अच्छी हो रही हैं और अपने परिवार से मिल चुकी हैं। वहीं इजरायली एयरफोर्स ने एक हमले में हमास के बेत लाहिया बटालियन के कमांडर को ढेर कर दिया। इजरायल डिफेंस फोर्सेज और इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कल, खुफिया सूचना के आधार पर आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने हमास के उत्तरी ब्रिगेड के बेत लाहिया बटालियन के कमांडर नसीम अबू अजीना पर हमला किया। उसने 7 अक्टूबर को किबुत्ज एरेज और हासारा में नरसंहार का निर्देशन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here