अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर साथी सहित गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस बरामद

0
57

देहरादून। नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ की एएनटीएफ फोर्स द्वारा एक अंर्तराष्ट्रीय नशा तस्कर को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गयी है। हालांकि इस दौरान नशा तस्करों के दो साथी फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी हैं। गिरफ्तार आरोपी पड़ोसी मुल्क नेपाल से चरस लाकर उसे उत्तराखण्ड में सप्लाई किया करते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते रोज एक सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना रायपुर पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए थाना रायपुर क्षेत्रांतर्गत, तपोवन रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धर्मराज धामी पुत्र हरी लाल निवासी नेपाल तथा उसके साथी आयुष रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गयी है। हालांकि इस दौरान मौके पर मची अफरा—तफरी का फायदा उठाते हुए दो चरस् तस्कर नीरज कठैत व सौरभ चौहान भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।
बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे, जिन्होने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से चरस लाकर उसे उत्तराखण्ड में सप्लाई किया करते थे। बहरहाल गिरफ्तारआरोपियों के खिलाफ एसटीएफ द्वरा थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज करा कर उन्हे न्यायालय में पेश किया गया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here