मुंबई। एशिया के सबसे अमीर इंसान और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के मालिक अरबपति मुकेश अंबानी को हफ्तेभर में ही तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रकम मांगी है अंबनाी को बीते 30 अक्टूबर 2023 यानि सोमवार को मुकेश अंबानी को फिर एक मेल आया जिसमें धमकी देते हुए इस रकम की मांग की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले लगातार दो बार रिलायंस चेयरमैन को इसी तरह की धमकी मिली थी, हालांकि, तब कम रकम मांगी गई थी। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 30 अक्टूबर यानी सोमवार को मुकेश अंबानी को फिर एक मेल आया, जिसमें 400 करोड़ की रकम मांगी गई। आपको बता दें कि इससे पहले इसी मेल आईडी से मुकेश अंबानी को दो बार धमकियां आ चुकी हैं और दोनों बार फिरौती मांगी गई थी। पहले मेल के जरिए फिरौती 27 अक्टूबर को मांगी गई थी और डिमांड 20 करोड़ रुपये की गई थी, जबकि दूसरी बार फिरौती के लिए मेल 28 अक्टूबर को आया था, जिसमें फिरौती की रकम को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया था।एक के बाद एक लगातार तीसरी बार मिली धमकी के बाद पुलिस ने भी मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि जिस मेल आईडी के जरिए मुकेश अंबानी को धमकी दी जा रही है, वह किसी शादाब खान नाम के व्यक्ति की है और यह मेल बेल्जियम से आए हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह व्यक्ति का सही आईडी है या फेक आईडी से यह मेल भेजे गए हैं। इसके साथ ही पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है और उनसे इस मेल आईडी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। तीसरे मेल में न केवल फिरौती की रकम कई गुना बढ़ाई गई है, बल्कि मेल में धमकी का अंदाज भी सख्त किया गया है। इसमें लिखा गया है कि तुमने हमारी बात नही मानी अब रक्कम 400 करोड़ हो गयी, तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी कड़ी क्यों ना हो हमारा एक स्नाइपर काफी है।