किसान को निवाला बनाने वाली बाघिन को ट्रॅक्युलाईज कर पकड़ा

0
117

नैनीताल। रामनगर कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेज के अर्न्तगत किसान को निवाला बनाने वाली बाघिन को वन विभाग की टीम द्वारा बीती रात उसे ट्रॅक्युलाईज कर पकड़ लिया गया है। जिसे बेला रेस्क्यू सैन्टर में वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी की निगरानी में रखा गया है।
बता देंं कि बीती 17 अप्रैल को ग्राम मनोरथपुर बासीटीला में एक किसान को बाघ द्वारा अपना शिकार बना लिया गया था। घटना के उपरान्त क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगातार कैमरा ट्रैप ड्रोन आदि के माध्यम से चिन्हित बाघ को ट्रैक करने की कार्यवाही की जा रही थी एवं उच्च स्तर से अनुमति मिलने के उपरान्त चिन्हित बाघ को रेस्क्यू करने हेतु घटना स्थल के आस—पास वन क्षेत्रों में 2 पिंजरे लगाये गये थे तथा निदेशक,कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा पूरे रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि बीती देर रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कार्बेट टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीमों के द्वारा चिन्हित मादा बाघ को बीती 17 अप्रैल को हुए घटना स्थल के आस—पास लगे वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक ट्रॅक्युलाईज कर लिया गया,जिसके उपरान्त उसे बेला रेस्क्यू सैन्टर में वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी की निगरानी में रखा गया है। चिन्हित व्यस्क मादा बाघ की उम्र लगभग 2—3 वर्ष है तथा उसका डी.एन.ए. सैम्पल लिया गया है जिसे पूर्व में लिये गये सैम्पल से मिलान हेतु कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र हैदराबाद भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here