करोडों रूपये की ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

0
52

देहरादून। पुलिस ने करोडाेंं रूपये की ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पूर्व से ही गठित टीम के माध्यम से कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर तत्काल अलग अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा—निर्देश देते हुए रवाना किया गया। मिली सूचना पर चैकिंग के दौरान नंदा की चौकी बिधोली रोड से 3 लोगों को हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ एलएसडी 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन तथा इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू, के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनो को सीज किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रजत भाटिया पुत्र अशोक भाटिया निवासी हकीकत नगर थाना सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, शिवम अरोड़ा पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, कृष गिरोटी पुत्र स्वर्गीय प्रवीण गिरोटी निवासी ईदगाह चकराता रोड थाना कैंट बताया। उन्होंने बताया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, जहाँ से उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी, जिसके बाद वे तीनो कोबरा गैंग के सम्पर्क में आ गये तथा देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टीयों में एलएसडी एवं हेरोइन की सप्लाई करने लगे। रजत भाटिया द्वारा बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को आर्डर कर कुरियर के माध्यम से एलएसडी मंगवाता है तथा कृष गिरोटी, जो एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र है व शिवम अरोडा जो पूर्व एक अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र रहा था, अलग—अलग शिक्षण संस्थानो के छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें एलएसडी तथा अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते है। पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टियों मे एलएसडी के साथ अन्य मादक पदार्थाे की भी मांग होने के कारण आरोपी अपने पास हीरोइन व अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते है। आरोपियोंं से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े एलएसडी डीलर के संबंध में जानकारी दी गई है जिनको चिन्हित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकडी गयी ड्रग्स की कीमत दो करोड पांच लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here