माला को जितायें, मोदी को पीएम बनाएंः नड्डा

0
54
  • 10 सालों में हुआ राज्य का विकास
  • कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ायाः धामी

मसूरी। उत्तराखंड राज्य के विकास और प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट करें। यह बात आज मसूरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। जिसे पूरा करने के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है और भाजपा ने हमेशा ही सैनिकों के हितों का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक 40 सालों से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे लेकिन केंद्र की किसी भी सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन लागू की, जिसका लाभ उत्तराखंड के सैनिकों को मिल रहा है।
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम 10 सालों में किया पुरानी सरकारों ने 70 सालों में भी नहीं किया। उन्होंने आल वेदर रोड निर्माण से लेकर राज्य की सीमाओं तक सड़के और पुल निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के लोगों को कहीं भी आने—जाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह को जिताने भर का चुनाव नहीं है। बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए होने वाला चुनाव है जिससे विकसित भारत का सपना पूरा हो सके।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक तरफ भ्रष्टाचार मिटाओ वाले हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी बचाव वाले हैं। उन्होंने कहा कि अब इन भ्रष्टाचारियों ने मोदी को हटाने के लिए गठबंधन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार होता था अब केवल विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने राज्य में तमाम विकास के कार्य किए हैं। मोदी की सरकार अंत्योदय उदय के लिए काम कर रही है। भाजपा का घोषणा पत्र भी इसकी तस्दीक करता है। जिसमें हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं शामिल है। उन्होंने लोगों से 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here