शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, मुकदमा दर्ज

0
272

हरिद्वार। शादी समारोह में हर्ष फायंरिग करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। एक महिला के घायल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि समारोह के आयोजकों द्वारा घटना को छुपाने के प्रयास किया गया था।
मामला रूड़की क्षेत्रांर्तगत ग्राम बरहमपुर को है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 15 फरवरी को रूड़की कंट्रोल रूम को एक विवाह समारोह में फायरिंग किए जाने की सूचना दी गई थी। कहा गया कि ग्राम बरहमपुर में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किया गया है। जिसकी चपेट मे आकर एक महिला घायल हुई है। सूचना मिलने पर कोतवाली रुड़की पुलिस विवाह स्थल पर पहुंची तो पता लगा कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी में हर्ष फायरिंग की गई है जिससे शशि पत्नी सुभाष निवासी आदर्श नगर के दो जगह छर्रे लगे हैं। घटना की गंभीरता व रिश्तेदारी होने के कारण आयोजक द्वारा घटना को पुलिस से छुपाते हुए घटना करने वाले को वहाँ से भगा दिया और अन्य रिश्तेदार व घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने को कहा गया। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा शादी समारोह के आयोजक ललित गिरी निवासी ग्राम बरहमपुर रुड़की व फायर करने वाले एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here