होटल में युवती को जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप, पांच गिरफ्तार

0
416


आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के एक होटल में एक महिला कर्मचारी को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त और कुछ अन्य लोगों ने उसे जबरन शराब पिलाई और जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उसे एक कमरे के अंदर खींच लिया गया। कमरे के अंदर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की और गैंगरेप किया। मामले में बलात्कार, मारपीट और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में चार पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला का चीखने-चिल्लाने का वीडियो भी वायरल हो गया है। रेप पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता होटल की स्टाफ थी और डेढ़ साल से वहां काम कर रही थी। पुलिस के साथ शेयर किए गए वीडियो में महिला को एक व्यक्ति द्वारा एक कमरे के अंदर खींचे जाने के दौरान मदद की गुहार लगाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में महिला कह रही है, ”प्लीज, मेरी मदद करें!” महिला को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, जब एक आदमी उसे कमरे के अंदर खींच रहा था। क्लिप में उसे जमीन पर लेटे हुए भी दिखाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे जबरन कमरे में रोका गया और बेरहमी से पीटा गया। आरोपी ने उसे शराब पीने के लिए भी मजबूर किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सदर अर्चना सिंह के मुताबिक, आगरा की ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में रेप की घटना हुई है। पीड़िता के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए मामले में केस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here