दिल्ली बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर !

0
214


नई दिल्ली। विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में देश की राजधानी दिल्ली पहले दर्ज पर पहुंच गई है। जी हां, दिवाली में छोड़े गये पटाखों से दिल्ली आसमान नीला की बजाय काला नजर आ रहा है। यही कारण है कि दिवाली के एक दिन बाद सोमवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर पहुंच गया है। स्विस समूह आईक्यूएअर ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक देश की राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 433 ‘खतरनाक’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर में एक्यूआई 384 दर्ज होने के साथ प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है। स्विस समूह आईक्यूएअर पीएम 2.5 के रूप में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कणों की सांद्रता के आधार पर 100 प्रमुख शहरों की वायु गुणवत्ता के स्तर को मापता है। इस आईक्यूएअर रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में पीएम 2.5 सांद्रता वर्तमान में डब्ल्यूएचओ की वार्षिक वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश मूल्य से 79 गुना अधिक है। दिल्ली के अलावा देश को दो प्रमुख महानगर और दो राज्यों की राजधानी कोलकाता और मुंबई विश्व के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं। कोलकाता का एक्यूआई 196 है और वो विश्व के प्रदूषित शहरों की सूची में चौथे स्थान पर है और 156 एक्यूआई के साथ मुंबई इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है। स्विस समूह आईक्यूएअर की लाइव रैंकिंग के अनुसार 100वें स्थान पर रहने के बाद मेक्सिको सिटी को दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here