सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

0
238

मुंबई। सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग करने वाले दोनो आरोपियों को क्राइम बं्राच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे अब पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
बता देंं कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीते रविवार को तड़के पांच बजे दो अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मोटरसाइकिल सवार लोगों ने अभिनेता के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की। मामले की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सलमान के घर के आस—पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें दोनों आरोपियों को चेहरे सामने नजर आये। सीसीटीवी फुटेज क्लीयर नहीं थी, इसके चलते पुलिस के लिए संदिग्धों के चेहरे और बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर पहचानना थोड़ा मुश्किल था। वहीं, दोनों हमलावरों ने हेलमेट भी पहन रखा था। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने मामले में उन लोगों के बयान दर्ज किए, जिन्होंने गोलियों की आवाज सुनी थी। इसके बाद पुलिस ने सलमान के घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बाइक बरामद किया। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से मिली जानकारी से पुलिस इसके मालिक के पास पहुंची, तो पता चला कि उसने कुछ दिन पहले ही बाइक बेच दी थी। वहीं, पुलिस को कुछ जगहों की सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावरों के चेहरे साफ दिखाई दिए। इसके बाद दोनों चेहरों को पहचानने की कोशिश की गई, तो इसका कनेक्शम गुरुग्राम से निकला। एक आरोपी की पहचान गुरुग्राम के एक गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू के तौर पर हुई, जो कि रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता है। रोहित, लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है।
हांलाकि सलमान के घर हुई वारदात के बाद फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने ली। सलमान खान को पहले भी कई दफा धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट तक पहुंच गया है। ऐसे में पुलिस इस हमले को गंभीरता से ले रही है। मुंबई पुलिस की टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। पुलिस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर सकती है। फिलहाल मामले में क्राइम ब्रांच ने घटना को अंजाम देने वाले दोनो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here