कानपुर। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज में सिर्फ और सिर्फ एक ही दिन का समय बाकी रह गया है। जिसकी वजह से अब फैंस की एक्साइटमेंट भी आसमान छू रही है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था, जिसे ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग विंडो खोल दी है। जिसके बाद देखते ही देखते फिल्म की लाखों की टिकट बिक चुकी है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। जिसकी वजह से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। इसी बीच मेकर्स ने इसी एडवांस बुकिंग विंडो खोल दी और दो दिन के अंदर ही फिल्म ने तगड़ी कमाई कर डाली है। सैकनलिक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने रिलीज से पहले ही 16 हजार से ज्यादा टिकट बेच डाली है। जिसके जरिए अब फिल्म के खाते में 39.8 लाख रुपये पहले ही आ चुके हैं।