अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत

0
184


नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय छात्रों की मरने की खबरें बढ़ती जा रही है। हाल ही में उमा सत्य साईं के बाद अब अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्र अब्दुल अरफात की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल अब्दुल अरफात पिछले महीने से लापता थे, जिनकी डेडबॉडी अमेरिका के क्लीवलैंड में पाई गई है। मरने वाले छात्र अब्दुल अरफात की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वहीं हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत ने अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अरफात की मौत की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट की है, यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए एक तलाशी अभियान चल रहा था, क्लीवलैंड, ओहियो में मृत पाए गए।
मोहम्मद अब्दुल अराफात 7 मार्च, 2024 से लापता थे। इस बारें में उनके पिता मोहम्मद सलीम का कहना है कि लापता होने के 10 दिन बाद उनके पास एक कॉल आई थी, जिसमें कहा गया था उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। आरोपियों ने उसे छोड़ने के लिए 1200 अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी थी। 6 अप्रैल को भी उमा सत्य साईं गड्डे नाम के एक भारतीय छात्र की मौत का मामला सामने आई था। वह ओहियो के क्लीवलैंड से पढ़ाई कर रहा था। इस साल अब तक अमेरिका में 11 भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों के मरने की खबर सामने आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here