नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर-पूर्व दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सीलमपुर की कबाड़ी मार्किट में शुक्रवार सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर शाहनवाज नाम के एक युवक को प्वाइंट ब्लेंक रेंज से पीछे से सर में सरेआम गोली मारी गई। स्थानीय लोगों ने ही घायल शाहनवाज को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे बाद में एलएनजेपी रेफर कर दिया गया। सीसीटीवी कैमरे में वारदात की पूरी घटना कैद है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक एक शख्स का पीछा करते हुए आता है। उसके सिर के पिछले हिस्से में बेहद करीब से गोली मारता है। फरार हो जाता है। युवक बेसुद होकर सड़क पर गिर जाता है। जिस वक्त ये वारदात हुई सड़क पर और भी लोग मौजूद थे। एलएनजेपी में घायल की हालत स्थिर बनी हुई है। मौके से 7.65 एमएम की एक बुलेट बरामद की गई है और चश्मदीदों का बयान दर्ज कर सीसीटीवी बरामद किया गया है। फिलहाल, हमलावर फरार है। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। ताकि आरोपी की पहचान और हमले की वजह साफ हो सके।