युवाओं के साथ नहीं होने देंगे अन्यायः धामी

0
267

  • उन्हीं निवेश को प्राथमिकता जो रोजगार देंगे
  • पलायन रोकने के लिए रोजगार जरूरी

देहरादून। हम युवाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे हमारी सरकार का पूरा फोकस युवाओं पर है। प्रदेश में होने वाली भर्तियों में अब किसी तरह की धांधली नहीं होगी। योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिलेगी। भर्तियों में किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए उनकी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हिमालय सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट में आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह बात आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अभी जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है उसमें भी हमने उन्ही निवेशकों को अधिक प्राथमिकता दी है जो अपने उघोगों में स्थानीय युवा बेरोजगारों को अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि आगे प्रदेश में जो भी उघोग लगे उनमें ट्रेंड (कुशल) और अकुशल दोनों ही तरह के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर ट्टयूथ एज जाब क्रिएटर, विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के युवा बेरोजगारों को अब रोजगार के लिए अपने राज्य से बाहर व भटकना नहीं पड़ेगा और रोजी—रोटी के लिए अपना घर बार परिवार छोड़कर पलायन न करना पड़े सरकार का इस पर पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि वह राज्य के युवाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि रेखा आर्य ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा युवाओं के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे हैं। युवा प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है युवा आने वाले समय में रोजगार की तलाश की बजाय रोजगार देने वालों की कतार में खड़े हो। सरकार का यही प्रयास है कि युवाओं और उनकी प्रतिभा को अनुकूल आगे बढ़ने का अवसर मिले। कार्यक्रम में तमाम उघमियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
उधर अल्मोड़ा से प्राप्त समाचार के अनुसार अल्मोड़ा में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वामी विवेकानंद अपने जीवन काल में तीन बार अल्मोड़ा आए तथा अपने लंबे प्रवास के दौरान उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करने से लेकर 12 स्थान पर योग ध्यान भी किया। इन सभी स्थलों को विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here