कनाडा : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में 3 भारतीय गिरफ्तार

0
105


नई दिल्ली। कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव बढ़ गया था। भारत ने पीएम ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था। जानकारी के मुताबिक अब कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि जिस दिन निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरुद्वारे के बाहर हत्या की गई थी, उस दौरान इन लोगों ने शूटर, ड्राइवर का काम किया था। अदालत के दस्तावेजों से पता चला कि करणप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह और करण बराड़ पर निज्जर की हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप है। संदिग्धों की पहचान भारतीय नागरिकों के रूप में की गई है। कनाडाई पुलिस ने निज्जर की गोली मारकर हत्या किए जाने के लगभग एक साल बाद भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। कनाडा के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को इस केस में भारत सरकार के संबंध की पुष्टि करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस सवाल का जवाब कनाडा पुलिस ही बेहतर तरीके से दे सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here