व्यापारी से लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार

0
501
viyapari se loot ka khulasa haridwar sidkul chetra

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में 15 सितंबर की रात व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा, मय कारतूस, पीड़ित का बैग, रूपये, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सिडकुल लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इंद्रलोक कॉलोनी में 6 बदमाशों ने लूटकांड को अंजाम दिया था और मनी ट्रांसफर कारोबारी सब्जपाल को गोली भी मार दी थी। जिनमें से चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य बदमाशों की तलाश अभी जारी है। बताया कि बदमाशों ने एक लाख से ज्यादा की लूट की थी। जिसमें से हर एक के हिस्से में 23—23 हजार रुपये आए थे। इनके पास से एक तमंचा और कुछ नकदी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसमें थाना सिडकुल पुलिस द्वारा थाना श्यामपुर क्षेत्र तक सीसीटीवी कैमरों का लगातार निरीक्षण किया गया। इनमें से चार अपराधियों की पहचान कर ली गई। पहचाने गए अपराधियों को गठित टीम द्वारा आज चिड़ियापुर श्यामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गई तो पकड़े गए बदमाशोंंं ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया पकड़े गए बदमाशों में दीपेश कुमार, निवासी ग्राम इनामपुर थाना मंडावर बिजनौर, कामेंद्र निवासी लालपुर बिजनौर, अंकित निवासी बहादरपुर मुज्जफरनगर व सोनित निवासी मुजफ्फरनगर शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए 17 हजार और एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here