गहरी खाई में गिरी कार, दुर्घटना में असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

0
377

पौड़ी। श्रीनगर में नेशनल हाइवे पर देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज कानपुर निवासी डॉक्टर विक्टर मसीह की कार अनियंत्रित होकर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही उन्हें रेस्क्यू किया गया और फिर बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया। जहंा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की थार कार सड़क से 80 फिट नीचे खाई में जा गिरी। वाहन गिरने की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी तब वे घटनास्थल पहुंचे और तुरंत दुर्घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी। जिसके बाद आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर डॉक्टर को रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया। लेकिन अत्यधिक गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरा मेडिकल कॉलेज स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह मूलरूप से आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे। वर्तमान में वे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक में कार्यरत थे। देर रात वाहन थार से आते समय अचानक उनका नियंत्रण खो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी जिस कारण यह बड़ा हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here