गुलदार की खाल सहित दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

0
82

चमोली। वन्यजीव तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एसओजी व पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक गुलदार की खाल भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसओजी व थाना थराली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ तस्कर वन्यजीव अंगों की तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व थाना थराली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान देर रात मींग गधेरे के पास दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। टीम द्वारा जब उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक गुलदार की खाल बरामद हुई। पूछताछ में उन्होेने अपना नाम विक्रम सिंह उर्फ डब्बू पुत्र नेत्र सिंह निवासी ग्राम वासिना तहसील थराली व दिनेश सिंह पुत्र मेहरवान सिंह निवासी ग्राम कंसोला थाना थराली बताया। पुलिस टीम द्वारा खाल की पहचान करने हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसमें वन दरोगा बलवंत सिंह द्वारा जंगली जानवर की खाल की जांच कर गुलदार (लैपर्ड) की खाल होना बताया गया।
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि गुलदार लगभग एक से दो वर्ष पूर्व जंगल में मरा हुआ मिला था। जिसकी हड्डियों को जंगल में ही मिटृी में दबा दिया था और खाल को अपनी छानी में सुखाकर वह बेचने के लिए ले जा रहे थे। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय मे ंपेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है। बरामद गुलदार की खाल की अनुमानित कीमत चार लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here