चीन में टॉरनैडो तूफान से तबाही, 141 फैक्ट्री क्षतिग्रस्त, 5 की मौत

0
49


बीजिंग। दक्षिणी चीन के गुआंगझोउ शहर में आए एक बवंडर में पांच लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि शनिवार दोपहर शहर के बैयुन जिले में बवंडर आया, जिससे 141 फैक्ट्री की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई भी आवासीय घर नहीं गिरा। रिपोर्ट में कहा कि शहर के आपातकालीन प्रबंधन, मौसम, अग्निशमन, जलकार्य और स्वास्थ्य विभागों के बचाव दल और स्थानीय निवासियों को क्षेत्र में भेजा गया, उन्होंने कहा कि वहां खोज और बचाव कार्य पूरा हो गया है। पिछले साल, चीन के जियांगसू में एक हिंसक बवंडर आया था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी, जब चीन के दक्षिण-पूर्व में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे टाइफून हाइकुई के अवशेषों द्वारा लाए गए लगातार तूफानों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर निकासी और भूस्खलन हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here