गैंगरेप के 5 आरोपियों के प्रशासन ने किए मकान ध्वस्त

0
65


शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने गैंगरेप के 5 आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करते हुए मकानों को ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों ने बीते दिन 15 साल की मासूम छात्रा को बंधक बनाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। पुलिस ने गैंगरेप के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि आरोपियों के सभी मकान बिना परमिशन के बनाए गए थे। जिसकी वजह से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने नाबालिग छात्रा को कोचिंग जाते समय अपनी हवस का शिकार बनाया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगरेप का शिकार हुई पीड़ित 10वीं क्लास की छात्रा है। आरोप है कि हवस के शिकारियों ने गैंगरेप के बाद छात्रा को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी थी। घर पहुंचने पर पीड़ित ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कोतवाली थाना में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। नाबालिग छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here