देहरादून। डोईवाला के व्यापारी व भाजपा नेता मंदीप बजाज की आज सुबह ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं उनकी मृत्यू की खबर से पूरे डोईवाला क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह लगभग 8.20 बजे लच्छीवाला में स्थित पेट्रोल पम्प के समीप रेलवे ट्रैक पर हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह देहरादून से डोईवाला की ओर देहरादून—सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। जिसकी चपेट में आकर उनकी मौत हुई है। मंदीप बजाज आज सुबह लगभग 7ः15 बजे रोजाना की तरह मिस्सरवाला से स्कूटी से घर के लिए दूध लेकर आये थे, जिसके बाद वह घर पर अपना फोन छोड़कर कहीं चले गये। जिसके बाद काफी देर तक जब उनका कुछ पता नही चला तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कोई पता नही चला। जिसके बाद सोशल मीडिया में ट्रेन से कटने की सूचना और फोटो में मृतक के कपडे देखकर उनकी बेटी को अपने पिता के होने की आशंका हुई। उन्होने लच्छीवाला रेलवे ट्रेक पर लाश की पहचान अपने पिता मंदीप कुमार के रूप में की। वहीं दुर्घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस फॉर्स और डोईवाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिनके द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गयी। जिसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमॉर्टेम के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भेज दिया गया है।
बताते चलें कि मंदीप बजाज डोईवाला का एक जाना माना नाम था। वह भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहने के साथ ही एक प्रमुख व्यापारी भी थे। उनका संजय साइकिल स्टोर के नाम से एक व्यापारिक प्रतिष्ठान है। जिनकी मृत्यू की खबर से डोईवाला बाजार में शोक की लहर व्याप्त है।