जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा सपा कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी : अखिलेश यादव

0
102


लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में है। यात्रा आज प्रतापगढ़ से शुरू हुई और अमेठी पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा कल रायबरेली पहुंचेगी। कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव ने इस यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था। लेकिन अभी तक वह यात्रा में शमिल नहीं हुए हैं। हालांकि कांग्रेस उनके इस यात्रा में शामिल होने का दावा कर रही है। इसी बीच इसे लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, “अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।” सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी यूपी में कांग्रेस को 15 से 16 सीट देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस 21 —22 सीट मांग रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच सबसे बड़ा विवाद सीटो की संख्या के साथ-साथ कुछ मुस्लिम बाहुल्य सीटो पर है, जिस पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों लड़ना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि आज गठबंधन को लेकर स्थिति साफ़ हो जायेगी और इसके बाद ही अखिलेश यादव के इस यात्रा में शामिल होने को लेकर फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here