चार धाम यात्रा का पंजीकरण शुरू

0
51

पहले दो घंटे में 4 हजार से अधिक पंजीकरण

  • शासन—प्रशासन चुनाव में व्यस्त, यात्रा में 25 दिन शेष, कब होगी तैयारी

देहरादून। भले ही सत्ता में बैठे लोग बीते साल चारधाम यात्रा पर आए रिकॉर्ड 56 लाख श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर अपनी खूब पीठ थपथपा रहे हो, लेकिन इस साल यात्रा की तैयारी कैसे समय से पूरी होगी यह एक अहम सवाल बना हुआ है। क्योंकि शासन—प्रशासन इन दिनों चुनाव में व्यस्त है और 10 मई से शुरू होने वाली इस यात्रा में अब महज 25 दिन का समय ही शेष बचा है।
यूं तो बीते कुछ दिनों से चारधाम यात्रा की छुटपुट तैयारी शुरू हो चुकी है और पैदल मार्गाे से बर्फ हटाये जाने का काम किया जा रहा है। लेकिन फरवरी और मार्च माह में हुई भारी बर्फबारी के कारण अभी सभी चारों धामों सहित हेमकुंड साहिब के रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। जिसे हटाने के काम में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। धामों तक पहुंचने के लिए रास्ता तैयार करने से लेकर यात्रा मार्गों पर जन सेवाओं की बहाली तक तमाम काम अभी किए जाने हैं।
सभी चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख है तय हो चुकी है। केदार धाम, गंगोत्री व यमुनोत्री धामों के कपाट 10 मई को खोले जाने का समय व मुहूर्त तय हो चुका है जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे 10 मई से यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। जिसके लिए आज से पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। आज पंजीकरण शुरू होते ही पहले दो घंटों में 7 बजे से 9 बजे तक 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने पंजीकरण कराए हैं। जो यात्रा पर आने वालों के उत्साह का प्रतीक है। लेकिन शासन—प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती समय रहते तैयारियों को पूरा करने की है। यात्रा शुरू होने में 25 दिन शेष बचे हैं। धामों में तथा यात्रा मार्गों व पड़ावों पर यात्रियों के रहने व खानपान की व्यवस्था करने से लेकर मार्ग को तैयार करने का काम अत्यंत ही कठिन है। हेमकुंड साहिब की यात्रा भी 10 मई से ही शुरू होगी लेकिन मार्ग पर कई—कई फीट बर्फ जमा है। देखना होगा कि यह तैयारी कब तक पूरी हो पाती है। बीते साल यात्रा पर रिकॉर्ड 56 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे जिनकी संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here