पुलिस ने चमोली में वृहद स्तर पर चलाया डोर टू डोर सत्यापन अभियान

0
447

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदया के आदेश के अनुपालन में आज दिनाँक 28.8.2022 को जनपद के समस्त थाना एवं चौकियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों,फड़-फेरी वालों,मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए कुल 144 व्यक्तियों के सत्यापन किये गए साथ ही 57 मकान मालिकों, एवं ठेकेदारों जिनके द्वारा अपने किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया था उनके विरुद्ध 81/83 पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा लोगों को अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा किरायेदारों का समय से सत्यापन कराने संबंधी निर्देश निर्गत किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here