यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: अब तक 27 गिरफ्तार

0
557

यूपी व यूके के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चम्पावत वह पिथोरागढ़ में खोलें थे परिक्षा केन्द्र

देहरादून। एस टी एफ ने यूके एस एस एस सी पेपर लीक मामले में नकल माफिया को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शशिकांत ने चार परिक्षा केन्द्र खोले हुए हैं जिनमें अभी तक चालीस से अधिक आनलाईन परिक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एस एसएसपी एस टी एफ अजय सिंह ने बताया कि वीपीडीओ परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत हाल निवासी हल्द्वानी को गहन पूछताछ और पुख्ता साक्ष्यो पर गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ टीम द्वारा नैनीताल के डिंगता रिजॉर्ट धनाचूली बैंड में नकल कराए गए 35 छात्रों को चिन्हित किया है।
आरोपी के अपने खुद के 4 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चम्पावत,पिथौरागढ़ में खोले हुए हैं, इन परीक्षा केंद्रों में अब तक जानकारी के अनुसार 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई हैं। उत्तरप्रदेश के नकल माफिया शशिकांत पर उत्तराखंड में वर्ष 2013 में सीटीईटी परीक्षा में नकल कराने पर हल्द्वानी में भी मुकदमा दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here