नई दिल्ली। तेलंगाना में कई जनसभाओं को संबोधित करने के बाद रविवार शाम तिरुपति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए। प्रधानमंत्री ने यहां पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आए। पूजा करने के बाद पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’
प्रधानमंत्री रविवार शाम 7।40 बजे तिरूपति के पास रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर उतरे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।