इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बड़ा आत्मघाती हमला सामने आया है। इस हमले में कम से कम 5 चीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है। ये हमला उत्तरी पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमलावरों ने चीनी इंजीनियरों के काफिले में विस्फोटकों से भरे वाहन से टक्कर मार दी। ये इस्लामाबाद से खैबर-पख्तून ख्वां के दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे थे। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने एजेंसी से बताया कि इस हमले में 5 चीनी नागरिक और एक स्थानीय ड्राइवर मारा गया। यह आत्मघाती हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कुछ घंटे पहले ही बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर आतंकी हमला हुआ। इसमें एक सैनिक की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौसेना के अड्डे से आतंकियों को निकालने के लिए 8 घंटों तक ऑपरेशन चला।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर आए दिन आतंकी हमले होते हैं। आतंकी संगठनों को लगता है कि चीनी नागरिकों की वजह से उनकी कम्युनिटी या इलाकों को नुकसान हो रहा है और वो उनके कारोबार छीन रहे हैं। साल अप्रैल 2022 में चीन की अध्यापकों की वैन पर एक महिला फिदायीन ने हमला किया था। इसमें चार महिला प्रोफेसरों की मौत हो गई थी। आपको बता दें कि 2020, 2018 और 2017 में भी चीनी नागरिकों पर हमले हो चुके हैं।