सरकार को जासूसी करनी है करे, मेरा फोन ले जाओ : राहुल गांधी

0
305


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी सासंद महुआ मोइत्र औऱ आप सांसद राधव चड्ढा समेत विपक्ष के कई नेताओं के आईफोन पर आए हैंकिग अलर्ट ने देश की राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया है। विपक्ष में मोदी सरकार पर जासूसी के आऱोप लगाए हैं। इस संबंध में कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी नेने ट्वीट कर लिखा कि, इधर तोते की गर्दन पकड़ी, उधर क्रूर राजा तड़प रहा है! जितनी जासूसी करनी है कर लो – हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले हैं। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने कहा कि, सरकार को जासूसी करनी है करे। मेरा फोन ले जाओ, मैं दे देता हूं अपना फोन, हैकिंग से हमें फर्क नहीं पड़ता। देश की जनता हर सच को समझ रही है।
पीसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने एक राजा और उसके तोते की कहानी सुनाई। राहुल ने राजा की कहानी सुनाते हुए कहा, “सालों पहले हिंदुस्तान में एक राजा होता था। उसके खिलाफ सभी लोग खड़े हो गए थे। जनता, विपक्ष उन पर आक्रमण कर रहा था और वो टेफ्लॉन जैसे थे, उन पर जितना भी आक्रमण करो, कुछ नहीं होता था। तो कई साल बाद विपक्ष के लोग एक ऋषि के पास गए और कहा कि बताइए हमें बात समझ नहीं आ रही है। हम इस राजा पर हमला करते हैं, जनता इसके खिलाफ है। कुछ होता ही नहीं है। राहुल ने आगे कहा कि, ऋषि ज्ञानी थे, उन्होंने कहा कि ये जो राजा है, उसकी आत्मा इसके अंदर नहीं है। राजा की आत्मा एक तोते में है। उस तोते को जाकर आप पकड़ लीजिए राजा खत्म हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी में है। तोता कहीं बैठा और राजा कहीं बैठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here