नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। मनीष सिसोदिया भाजपा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सूरत (पूर्व) से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला के अपहरण का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया है। बता दें कि, गुजरात के सूरत ईस्ट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कंचन जरिवाला अचानक लापता हो गए थे और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किडनैप करने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद भाजपा पर करवाई नहीं होने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इलेक्शन कमीशन ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए हैं और भाजपा पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।