जो लोग हो गए 80 के पार, घर बैठे वोट करेंगे इस बार

0
582

सभी लोगों से मतदान करने की अपील
ब्लैक मनी का इस्तेमाल सख्ती से रोके
मौसम की विसंगतियों का भी रखा जाये ख्याल

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में पहली बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है जब 80 साल से अधिक आयु वाले मतदाता घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे। यह बात आज उत्तराखंड दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज दून में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
सुशील चंद्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा का 23 मार्च 2022 को कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इससे पूर्व नई सरकार के गठन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 55 सीटें सामान्य वर्ग की हैं शेष 15 सीटें रिजर्व श्रेणी में आती हैं। सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदान में सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए, जिससे लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपरा को कायम रखा जा सके। उन्होंने सभी लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने मत की कीमत को समझने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जो लोग 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उनके मतदान के लिए इस बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि वह घर बैठे मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीएलओ बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाएंगे और उनसे 12 डी फार्म भरवाएंगे। जो मतदान से 5 दिन पूर्व भरा जाएगा। मतदान वाले दिन निर्वाचन अधिकारी घर जाकर उनको मतदान की सुविधा प्रदान करेंगे, जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। स्वतंत्रता के इतिहास में यह पहला मर्तबा है जब बुजुर्ग लोगों को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे पूर्व बुजुर्ग मतदाताओं को उनके परिजन ही किसी तरह मतदान केंद्रों तक लेकर जाते थे।
सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब और अवैध रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले धन पर नियंत्रण रखने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं जिसके लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा तथा ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 प्लस वाले लोगों का 78 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। जिन लोगों को वैक्सीन की एक डोज दी गई है तथा जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनका शीघ्र वैक्सीनेशन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों तथा आम लोगों से भी उनके सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की विसंगतियों के मद्देनजर मतदान की सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here