मैं ही चुनाव को लीड करूंगाः रावत

0
587

कांग्रेस भवन में दो गुटों में भिड़ंत, गाली—गलौज, हाथापाई

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस में घमासान की स्थिति पैदा हो गई है। इस घमासान को समाप्त करने के लिए जहां कांग्रेस हाईकमान दिल्ली में बैठक कर अपने शीर्ष नेताओं को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को कार्यकर्ताओं ने जंग का मैदान बना दिया है।
कांग्रेस में गुटबाजी अब किस कदर हावी हो चुकी है इसका एक नमूना उस समय देखने को मिला जब दो गुटों के युवा कार्यकर्ताओं कांग्रेस भवन में ही आपस में भिड़ गए। इन कार्यकर्ताओं के बीच जमकर न सिर्फ गाली—गलौज हुई बल्कि हाथापाई भी हुई। जिसकी वीडियो अब वायरल हो रही है। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इन कार्यकर्ताओं को अलग—थलग कर दिया वरना एक बार फिर इनके बीच खूनी संघर्ष की नौबत आ गई थी।

यह कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता विपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक बताए गए हैं। हरीश रावत के ट्वीट के बाद से ही इन समर्थकों द्वारा अपने नेताओं के पक्ष में तरह—तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं जिनकी चर्चा आम है। इसी क्रम में आज इन कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी हुई। कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी ने इस स्थिति पर खेद जताते हुए कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है वह अमर्यादित है और इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। लोगों को आपस में इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।
उधर आज दिल्ली में राहुल गांधी के घर पर एक बैठक बुलाई गई है जिसमें हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल भाग ले रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, दीपिका पांड,े केसी वेणुगोपाल आदि नेता मौजूद है।

हरीश रावत के ट्वीट के बाद सामने आई उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए बुलाई गई इस बैठक में राहुल गांधी चुनाव के दौरान आपसी एकता बनाए रखने की नसीहत जब सूबे के नेताओं को दे रहे थे उसी समय दून में प्रीतम और हरीश गुट के कार्यकर्ताओं में गुत्थम—गुत्था हो रही थी। चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेताओं के हाई वोल्टेज ड्रामे से कांग्रेस की फजीहत तो हो ही रही है साथ ही पार्टी की छवि भी खराब हो रही है। जिसका चुनाव पर प्रभाव पड़ता दिख रहा है। हालांकि दिल्ली के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हाईकमान इस विवाद को सुलझाने में कामयाब रहे हैं। बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि चुनाव को मैं ही लीड करूंगा, भाजपा किसी मुगालते में न रहे। उन्होंने कहा कि मैं कम्पेन कमेटी का चेयरमैन होने के नाते चुनाव में लीड करूंगा। नेता विधायक दल का चुनाव, चुनाव बाद ही होगा। मुझे चुनाव में सभी लोग सहयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here