हाई प्रोफाइल रेव पार्टी ऑर्गनाइज करने के आरोप में एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज!

0
359


नोएडा। बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। नोएडा में गुरुवार (02 नवंबर) देर रात पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सांप के जहर से नशा करने और विदेशी लड़कियों को पार्टी बुलाने का भी एल्विश यादव पर आरोप है। नोएडा में गुरुवार को रेव पार्टी से जब पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया तो उनसे पूछताछ में एल्विश यादव का नाम सामने आया। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एल्विश यादव की पार्टियों में सांप सप्लाई करते थे। उधर इस मामले पर सुलतानपुर से सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव को किंगपिन यानी गिरोह का सरगना बताया है। मेनका गाँधी ने कहा है कि एल्विश यादव की गिरफ़्तारी होनी चाहिए। एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों से इनकार किया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। इन सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुंही, एक अजगर और एक रेट स्नेक (घोड़ा पछाड़) शामिल है। बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था। पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संगठन के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा एल्विश यादव और अन्य कंटेंट क्रिएटरों पर नोएडा के फार्महाउसों में सांपों और सांप के जहर के साथ वीडियो शूट करने का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पीएफए अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग अवैध रूप से रेव पार्टियां आयोजित करते थे, जहां विदेशी महिलाओं को सांप के जहर और अन्य प्रकार की दवाओं का सेवन करने के लिए आमंत्रित किया जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here