प्रचार अंतिम दौर में, मतदान की तैयारी

0
56
  • दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों के लिए निकली पोलिंग पार्टियां
  • प्रचार सुस्त रहा, अब मतदान पर नजर

देहरादून। उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अब चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है तथा मतदान की तैयारियंा शुरू हो चुकी है। राज्य के दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज से शुरू हो गई है, वहीं राजधानी के स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में ईवीएम मशीनें रखे जाने के लिए स्ट्रांग रूम भी बना दिया गया है। क्योंकि मतगणना 4 जून को होनी है इसलिए जिन सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाने हैं उन क्षेत्रों में ईवीएम मशीनों की लंबे समय तक सुरक्षा की जानी है इसके लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
राज्य के सबसे दूरस्थ और दुर्गम माने जाने वाले कनार मतदान केंद्र जो पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में पड़ता है तथा 18 किलोमीटर चलकर इस मतदान केंद्र तक पहुंचना पड़ता है, के लिए आज दो पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया वहीं पुरोला और मोरी जिसे 3—3 कहा जाता है के लिए भी 11 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। कनार मतदान केंद्र पर 557 मतदाता है राज्य भर के मतदान के लिए 1800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर दूरियों के अनुसार पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने का काम शुरू हो गया है। सबसे कम दूरी वाले मतदान केंद्रो के लिए 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा तथा चकराता क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 घंटे पहले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
राज्य में अन्य चुनावों की अपेक्षा इस बार चुनाव प्रचार हालांकि बहुत सुस्त रहा है तथा मतदाताओं में भी वर्तमान चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। स्टार प्रचारकों की धूम भी कम रही है तथा पार्टी कार्यकर्ताओं में भी वैसा उत्साह नहीं है इसलिए कम मतदान की आशंकाएं भी जताई जा रही है। वही मतदान को लेकर शासन—प्रशासन जरूर चुस्त दिख रहा है। अब चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होगा और कल शाम 7 बजे प्रचार अभियान थम जाएगा। 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो देर शाम तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here