बंसत विहार क्षेत्र में हुई लूट मामले में दून पुलिस को ‘रावण’ की तलाश

0
61

देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती मामले में जहंा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे बदमाशों के साथी और घटना के मास्टर माइंड कपिल कुमार उर्फ रावण सहित दो की तलाश में छापेमारी कर रही है। जिनके खिलाफ कई संगीन मामले अलग—अलग जनपदों में दर्ज है।
बीते शनिवार को थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत पर्ल हाइट सोसाइटी में अज्ञात बदमाशों द्वारा कारोबारी विकास त्यागी के फ्लैट में हथियारों की नोंक पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के खुलासे के लिए तत्काल अलग—अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों के अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने घटना की रैकी करने वाले 1 बदमाश ओमवीर को बीते रोज डाट काली मन्दिर से आगे सहारनपुर हाइवे से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से घटना मे लूटे गये 3 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये गये। पूछताछ में बदमाश ओमवीर ने बताया कि उसके द्वारा अपने परिचित शुभम त्यागी के कहने पर पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी के घर की रैकी की गयी थी। तथा घटना के दिन शुभम त्यागी, कपिल कुमार उर्फ रावण व मौहम्मद फुरकान पुत्र मुस्तकीम तथा मौहम्मद वसीम निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर को विकास त्यागी के सम्बंध में जानकारी देते हुए टैक्सी के माध्यम से उन्हे घटनास्थल पर छोड़ा गया था। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि डकैती की इस घटना के दो आरोपी बाइक से देहरादून की ओर आ रहे है। जिस पर पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश में आशारोड़ी पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रोका गया तो वह बाइक मोड़कर साथ ही पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। फायरिंग में एक उपनिरीक्षक सुनील नेगी के बांये पैर पर गोली लग गई, आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश मौहम्मद फुरकान के पैर पर गोली लगी साथ ही दूसरे को दबोच लिया गया। जिनसे लूटे गये कुछ जेवरात , एक पिस्टल मय कारतूस व तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले कपिल कुमार उर्फ रावण के माध्यम से उनकी मुलाकात शुभम त्यागी से हुई थी, जिसके द्वारा उन्हे विकास त्यागी की जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि उसके घर पर लूट की घटना को अजांम दिया जाये तो उसमें काफी माल मिल सकता है। जिसके बाद योजना के मुताबिक कपिल कुमार उर्फ रावण तथा वह दोनो 13 अप्रैल को मुजफ्फरनगर से देहरादून पहुंचे, जहां ट्रांसपोर्ट नगर में उन्हें शुभम त्यागी तथा ओमवीर मिले, जिनके द्वारा तीनो बदमाशों को टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाइट सोसाइटी के गेट पर छोडा, जहां कपिल कुमार उर्फ रावण तथा दोनो बदमाशों द्वारा विकास त्यागी के फ्लैट में हथियारो के बल पर लूट की घटना को अजांम दिया गया तथा शुभम त्यागी तथा ओमवीर ने सोसाइटी के बाहर रूककर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखी गयी। पुलिस अब मामले में शुभम त्यागी व कपिल कुमार उर्फ रावण की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here