देहरादून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को खासी सफलता हाथ लगी है। एएनटीएफ टीम द्वारा बरेली के एक अंर्तराज्यीय नशा तस्कर को दबोच कर उसके पास से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद की गयी है। हालांकि दबिश के दौरान गिरफ्तार तस्कर का हरिद्वार निवासी साथी फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते रोज एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली कि मंगलौर क्षेत्र में बरेली के कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एएनटीएफ टीम द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी कर एक नशा तस्कर मोहम्मद बिन कासिम पुत्र जाफर खान निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जनपद बरेली उत्तरप्रदेश को 1 किलो 110 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया। हालांकि दबिश के दौरान मौके से एक अन्य आरोपी सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी कासिम द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह यह स्मैक बरेली उत्तरप्रदेश से लेकर आया था जिसको वह थाना मंगलौर में फरार आरोपी सलमान को देने आया था, इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जायेगी।