अमिताभ बच्चन को क्रिकेट फैंस ने विश्व कप फाइनल न देखने को कहा

0
488


मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘केबीसी 15’ होस्ट करने में व्यस्त हैं। जहां एक तरफ वह शो के सेट पर धमाल मचा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। बिग बी आए दिन अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने एक ऐसा अपडेट दिया जिससे हर कोई हैरान रह गया। एक अरसे से क्रिकेट के फैन रहे अमिताभ बच्चन शायद फाइनल मैच का मजा नहीं ले पाएंगे। दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से फाइनल मैच न देखने की अपील कर दी है और इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया है।
बुधवार को आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की जीत के कुछ मिनट बाद, अमिताभ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘हम तब जीतते हैं जब मैं नहीं देख रहा होता!’ उनके पोस्ट के वायरल होने के तुरंत बाद, नेटिज़न्स ने उन्हें रविवार को आगामी आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच न देखने की चेतावनी दी। एक यूजर ने लिखा, ‘सर फाइनल मैच मत देखिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘घर पर रहें, बच्चन सर।’ एक अन्य यूजर ने हिंदी में कमेंट किया, ‘आइए विश्व कप फाइनल के दिन उन्हें किसी सुदूर द्वीप पर बंद करने की कोई व्यवस्था करें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here