सलमान खान से मुलाकात के बाद बोले सीएम शिंदे, ‘हम गैंग-गुंडों को मिट्टी में मिला देंगे’

0
55


मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सलमान खान के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। सीएम ने कहा कि इस मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी होगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है। हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे। सलमान को तसल्ली देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सलमान खान को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे हमारे अपने नागरिक हैं। हम इस मामले की गहराई तक जांच करवा रहे हैं। जो भी इस घटना में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। जो भी अपराधी होगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने मीडिया से बात की। सीएम शिंदे ने कहा कि यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। अपने लोगों का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। शिंदे ने कहा कि पिछली सरकार में जो हुआ उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन हम उन सभी गिरोहों और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे जो राज्य के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here