यू ट्यूबर बाबी कटारिया कोर्ट में पेश, मिली जमानत

0
501

देहरादून। आखिरकार डेढ़ महीने बाद यू ट्यूबर बाबी कटारिया देहरादून न्यायालय में पेश हो ही गया। न्यायालय ने उसको 25—25 हजार की जमानत पर रिहा करने के आदेश किये।
उल्लेखनीय कि जुलाई माह में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक सडक पर मेज कुर्सी लगाकर वाहनों को रोककर सडक के बीच शराब पीता दिखायी दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि शराब पीने वाले युवक का नाम बाबी कटारिया है तथा वह सीन कैण्ट कोतवाली क्षेत्र के किमाडी के आसपास का है। जिसके बाद पुलिस ने 11 अगस्त को बॉबी कटारिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश शुरू करने के साथ ही उस पर पुलिस प्रशासन द्वारा 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था। मामले में बॉबी कटारिया के हाथ न आने पर पुलिस द्वारा उसके घर और प्रतिष्ठान पर कुर्की वांरट चस्पा कर दिया गया था। दून पुलिस की कार्यवाही के बाद बाबी कटारिया ने एक अन्य मामले में दिल्ली कोर्ट में सलेन्डर कर दिया। जिसके बाद दून पुलिस जब उसे बी वारंट पर लाने दिल्ली पहुंची तो उससे पहले ही बॉबी जमानत पर रिहा हो गया। जिससे दून पुलिस की काफी किरकिरी हुई। पुलिस से काफी लुका छिपी खेलने के बाद आखिरकार बाबी कटारिया आज दून न्यायालय में पेश हो ही गया है। न्यायालय में बॉबी कटारिया के अधिवक्ता ने उसका जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया। न्यायालय ने बॉबी कटारियों को 25—25 हजार के दो जमानतियों पर छोडने के आदेश दे दिये हैं। देर सांय जमानत जमा कर दी गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here